पाकिस्तान / सतह से सतह पर मार करने वाली शाहीन मिसाइल का परीक्षण, परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम

 



इस्लामाबाद. 


पाकिस्तान ने सोमवार को परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम शाहीन-1 मिसाइल का परीक्षण किया। सतह से सतह पर मार करने वाली यह बैलिस्टिक मिसाइल 650 किमी तक मार कर सकती है। भारत के कई शहर इसकी रेंज में आ सकते हैं।


पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग इंटर-सर्विसेस पब्लिक रिलेशन्स (आईएसपीआर) ने बताया कि नियमित अभ्यास प्रक्रिया के तहत शाहीन-1 मिसाइल का परीक्षण किया गया। इसका उद्देश्य सेना के उपयोग के लिए मिसाइल की उपलब्धता जांचना है। शाहीन-1 मिसाइल 650 किमी तक सभी तरह के हथियार ले जाने में सक्षम है। आईएसपीआर ने ट्वीट कर मिसाइल परीक्षण का वीडियो भी साझा किया।